डेनियल केली Vs. मायसा बास्तोस: ONE Fight Night 24 के वर्ल्ड टाइटल मैच में जीत के 4 तरीके

Danielle Kelly Jessa Khan ONE Fight Night 14 83 scaled

ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart के को-मेन इवेंट में जिउ-जित्सु की सबसे बेहतरीन तकनीकी ग्रैपलर्स एक बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में आमने-सामने आने वाली हैं।

शनिवार को मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन डेनियल केली अपनी बेल्ट को पहली बार मशहूर ब्राजीलियाई सुपरस्टार मायसा बास्तोस के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

दोनों ही महिला फाइटर्स इस मुकाबले में ढेर सारा अनुभव, खतरनाक सबमिशन लगाने वाली स्किल्स और प्रेरणा लेकर उतरेंगी क्योंकि जिसे भी यहां जीत हासिल हुई, वो खुद को दुनिया की सबसे खतरनाक एटमवेट सबमिशन ग्रैपलर साबित कर देगी।

आइए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में इनके मुकाबले से पहले जीत की कुंजी पर नजर डालते हैं।

#1 बास्तोस का घातक बैरिमबोलो मूव

जिस मैच में बास्तोस शामिल होती हैं उसमें बैरिमबोलो मूव, एक ऐसी तकनीक जिसमें मैट पर होने के बाद स्पिनिंग तकनीक का इस्तेमाल कर ऊपर आते हुए विरोधी की पीठ पर कब्जा किया जाता है, का इस्तेमाल जरूर होता है।

नौ बार की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन 26 वर्षीय स्टार ने बैरिमबोलो को अपने खेल का आधार बनाया है और शायद उनके पास इस खेल का सबसे बेहतरीन बैरिमबोलो है।

ऐसे में बास्तोस अपनी प्रतिद्वंदी केली के खिलाफ इसका इस्तेमाल करते हुए उनकी पीठ पर कब्जा जमाते हुए मैच को फिनिश करने का प्रयास करेंगी।

#2 केली के वर्ल्ड क्लास लेग लॉक्स

मौजूदा टाइटल विजेता किसी भी पोजिशन से सबमिशन लगाने का दम रखती हैं और बास्तोस के खिलाफ वो जरूर लेग लॉक्स के लिए जा सकती हैं।

क्योंकि ब्राजीलियाई ग्रैपलर बैरिमबोलो लगाने के लिए जाती हैं और अपनी टांग को खुला छोड़ देती हैं, जिससे विरोधी को लेग लॉक लगाने का मौका मिल जाता है।

अमेरिकी सुपरस्टार ने खुद को खेल की सर्वश्रेष्ठ लेग लॉक लगाने वाली एथलीट्स में से एक साबित किया है, जिसमें उन्होंने कई सारे लोअर बॉडी अटैक्स से जीत हासिल की है, जैसे स्ट्रेट एंकल लॉक, नीबार, टोहोल्ड और हील हुक्स।

यहां तक कि केली ने जेसा खान के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच की जीत में भी टोहोल्ड का प्रयास किया था और वो इस रणनीति को ONE Fight Night 24 में आजमाना चाहेंगी।

#3 बास्तोस द्वारा दबाव वाली पासिंग

अगर बास्तोस बैरिमबोलो की मदद से विरोधी की बैक हासिल करने में नाकाम रहीं तो वो अपनी शानदार पासिंग पर निर्भर रह सकती हैं।

बास्तोस अपनी प्रतिद्वंदी की मूवमेंट को रोककर दबाव बनाती हैं और फिर नी-कट पास जैसी तकनीकों के दम पर एक गार्ड पोजिशन से दूसरी में जाती हैं।

अगर केली की कोई एक कमजोरी है तो वो गार्ड बनाकर रखने की। इस बात को ध्यान में रखते हुए चैलेंजर टॉप पोजिशन से फाइट करना पसंद करेंगी, जहां से वो दबाव बनाकर फाइट पर नियंत्रण हासिल कर सकती हैं।

#4 केली की रेसलिंग

एक तरफ डिविजन में जहां अधिकतर गार्ड प्लेयर्स हैं, वहीं केली ने खुद को सर्वश्रेष्ठ एटमवेट टेकडाउन आर्टिस्ट के तौर पर साबित किया है। जब वो बास्तोस का सामना करेंगी तो उनकी रेसलिंग मैच के दौरान काफी फायदा पहुंचा सकती है।

फिलाडेल्फिया निवासी एथलीट द्वारा रेसलिंग में प्रभाव जमाने की वजह से आक्रामक दिखेंगी और ग्रैपलिंग में बढ़त ले सकती हैं, जिससे जजों के स्कोरकार्ड्स में उन्हें फायदा होगा।

विशेष कहानियाँ में और

JarredBrooks GustavoBalart 1200X800
Danielle Kelly Jessa Khan ONE Fight Night 14 83 scaled
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Nabil Anane ONE Friday Fights 69 24
Hiroba Minowa Gustavo Balart ONE 165 69 scaled
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 164 1920X1280 109
Ferrari Fairtex defeats Antar Kacem ONE Friday Fights 47 30
Carlo Bumina ang Chayan Oorzhak ONE Friday Fights 65 4
Danielle Kelly celebrates after her win against Ayaka Miura at ONE Fight Night 7
Hiroba Minowa Gustavo Balart ONE 165 62 scaled
Mayssa Bastos Kanae Yamada ONE Fight Night 20 13
Shamil Gasanov Oh Ho Taek ONE Fight Night 18 31 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Soner Sen ONE Friday Fights 51 28 scaled